MS COMPUTER PARSA
Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज
Internet उपयोग करते समय हमे अक्सर privacy की समस्या से दो चार होना पड़ता है और अगर हमे किसी कारण वश Public computer पर काम करना पड़ जाये तो काम के बाद हम अक्सर अपनी history और सभी तरह के data को delete कर देने को काफी महत्वपूरण काम मानते है लेकिन अगर आप थोड़े से दिमाग से काम लें तो यह काम और भी आसान हो सकता है |
Google chrome (गूगल क्रोम) आपकी में आपकी privacy की सुरक्षा के लिए पहले से एक बहुत अच्छा feature मौजूद है आपको बस (गूगल क्रोम) ब्राउज़र ओपन करने के के बाद ब्राउज़र को incognito mode में शुरू करना है और इसके लिए आप setting टैब पर जाकर बड़ी आसानी से switch कर सकते है या फिर एक शॉर्टकट की के जरिये बड़ी आसानी से ये कम कर सकते है जो CTRL+SHIFT+N है और key प्रेस करते ही आपके ब्राउज़र में एक नयी tab खुलेगी जिसमे बड़ी आसानी से आप काम कर पाएंगे और इस incognito mode की खास बात ये है कि इस mode में ब्राउज़र आपकी ब्राउज़िंग सेशन के दौरान create होने वाले किसी भी data को track नहीं करता है और अगर करता भी है तो जैसे ही आप ब्राउज़र बंद करते है आपकी history और saved passwords खुद ब खुद डिलीट हो जाते है |